न्यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम जारी, जानें सीरीज का पूरा शिड्यूल

0

न्यूजीलैंड और भारत के बीच सितंबर में खेले जानेवाले वनडे और टेस्ट मैंचों के कार्यकर्मों की घोषणा हो गई है। न्यूजीलैंड की टीम चार साल बाद भारत के दौरे पर आ रही है। भारत के इस दौरे पर न्यूजीलैंड तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच कानपुर में, दूसरा इंदौर में जबकि तीसरा कोलकता में खेला जाएगा। इसमें से इंदौर पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा तो वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन पर भारत अपना पहला डे नाइट का टेस्ट मैच खेलेगा। इस मैच में गुलाबी गेंद का प्रयोग किया जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। पांच वनडे में पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को धर्मशाला में, दूसरा मैच 19 अक्टूबर को दिल्ली में तीसरा मैच 23 अक्टूबर को मोहाली में, चौथा मैच 26 अक्टूबर को रांची में जबकि पांचवा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  रक्षा खर्च के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर, रूस और सऊदी अरब को छोड़ा पीछे