ठाणे में एटीएम वैन से 16 करोड़ की लूट

0

ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे में लुटेरों ने 16 करोड़ की सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने हीरादीप सोसाइटी की चेकमेट कंपनी से 16 करोड़ रुपए लूट लिए। ये कंपनी एटीएम में पैसे डालने का काम करती है। करीब 7 से 8 लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
ये वैन ATM में पैसे डालने आई थी, इसी दौरान 16 करोड़ रुपये लूट लिए गए। ठाणे पुलिस और ठाणे क्राइम ब्रांच ने शहर के सभी नाके सील कर दिए हैं। सभी आने-जाने वाली कारों की तलाशी ली जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  एक और रेल हादसा, मुंबई में लोकल ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतरीं