Use your ← → (arrow) keys to browse
डॉन की खबर के अनुसार पाकिस्तानी अधिकारी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि एनएसजी में गैर एनपीटी देशों की सदस्यता के लिए मानदंड तय करने को काफी समर्थन मिल रहा है। अख्तर ने कहा कि एनएसजी के सदस्य देशों को अब यह तय करना है कि क्या वे यह चाहते हैं कि एनएसजी राजनीतिक एवं व्यावसायिक हितों से प्रेरित एक समूह के तौर पर दिखे या वे यह चाहते हैं कि अप्रसार लक्ष्य मजबूत हों। उन्होंने आगाह किया कि पाकिस्तान की अर्जी को भारत के बराबर ना देखने पर दक्षिण एशिया की सामरिक स्थिरता प्रभावित होगी। तसनीम असलम ने आगे कहा कि गैर एनपीटी देशों की सदस्यता का मुद्दा दक्षिण एशिया की सामरिक स्थिरता से गहराई से जुड़ा है।
Use your ← → (arrow) keys to browse