NSG में भारत की दावेदारी को लेकर पाकिस्तान काफी चिंतित है। पाकिस्तान इस बात को लेकर डरा हुआ है कि ताकतवर देश कमजोर देशों पर भारत के पक्ष में होने के लिए दबाव बना सकते हैं। साथ ही पाकिस्तान को लगता है कि एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत और उसके आवेदन को बराबर ना देखे जाने पर दक्षिण एशिया की सामरिक स्थिरता प्रभावित होगी।
पाकिस्तानी अधिकारियों को आशंका है कि ताकतवर देश भारत के समर्थन में खड़े दिख रहे हैं। ऐसी स्थिति में वे एनएसजी में एंट्री के लिए भारत को मुक्त रखने के लिए छोटे देशों पर दबाव बना सकते हैं। एक वर्कशॉप के दौरान बोलते हुए पाकिस्तानी विदेश विभाग के अधिकारी कामरान अख्तर ने कहा कि, ‘हमें पूरा यकीन है कि एनएसजी के सदस्य देश इस तरह की छूट नहीं देंगे लेकिन अगर वे अंत में ऐसा करते हैं और भारत को छूट देते हैं तो इसके ना केवल पाकिस्तान बल्कि दूसरे गैर परमाणु शक्ति संपन्न देशों के लिए गंभीर परिणाम होंगे।’