पूर्व पाक आधिकार ने स्वीकार किया, पाकिस्तान ने ही कराया था मुंबई हमला

0
पाकिस्तान

नई दिल्ली : 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले में अपना हाथ होने का हमेशा खंडन करते रहे पाकिस्तान ने आखिरकार इसमें अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी ने स्वीकार किया है कि इस हमले को पाकिस्तान में ही स्थित एक आतंकी गुट ने ही अंजाम दिया था।

इसे भी पढ़िए :  "माया, मुलायम, राहुल को नोटबंदी से परेशानी क्यों"- शाह

19वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने आए दुर्रानी ने कहा. ‘मुंबई में हुआ 26/11 आतंकवादी हमले को पाकिस्तान में ही बसे एक आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था। यह आतंकवादी हमला सीमा पार कर किया गया था।’ गौरतलब है कि समुद्री रास्ते से आए आतंकवादियों ने मुंबई में हमला किया था। अजमल कसाब नामक एक आतंकी के जिंदा पकड़े जाने के बाद ही इसमें पाकिस्तान का हाथ होने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन पाकिस्तान हमेशा से इन आरोपों को नकारता रहा है।

इसे भी पढ़िए :  भारत में पाकिस्तानी बच्चा बना सबसे छोटा बोन मैरो डोनर

सम्मेलन में देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान दोनों ही देश पिछले कई दशकों से छद्म युद्ध का शिकार रहे हैं। उन्होंने आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एवं शांति के लिए एकमात्र खतरा बताया।

इसे भी पढ़िए :  हिन्दुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं सीएम योगी? विपक्ष ने बताया खतरनाक

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद हनीफ अतमर ने अपने विचार रखते हुए अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमाई इलाकों में आतंकवाद के उभरते अड्डे पर चिंता जताई।