पाकिस्तानी पुलिस ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था और पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे, सुने पूरी बातचीत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

चैनल ने कहा है कि उसके पास मारे गए सैनिकों के नाम भी हैं। ‘CNN न्यूज 18’ के मनोज गुप्ता ने पुलिस महानिरीक्षक मुश्ताक बनकर अकबर को फोन किया और उस रात हुई क्षति की उससे जानकारी मांगी। इसके बाद अकबर ने उस रात जिन-जिन इलाकों में हमले हुए, उसकी पूरी कहानी बयान कर डाली। उसने कहा कि उस रात भीमबेर के समाना, पुंछ के हाजिरा, नीलम के दूधनियाल तथा हथियान बाला के कायानी में हमले हुए।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका और रूस के बाद यूरोपीय संसद ने भी किया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का समर्थन  

उसने कहा कि भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के तत्काल बाद पाकिस्तानी सेना ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी। पाकिस्तानी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पाकिस्तानी सेना शवों को ऐंबुलेंस में डालकर ले गई। उसने कहा कि कई को गांव में ही दफन कर दिया गया। टेलिविजन चैनल ने दावा किया कि अकबर ने डायरेक्टर जनरल मिलिट्री आपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह के एक-एक बयान की भी तस्दीक की।

इसे भी पढ़िए :  जेटली का राहुल पर पलटवार, कहा यह विषय आंकड़ों का है नारों का नहीं

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

http://www.news18.com/news/india/surgical-strikes-despite-days-of-doctoring-by-pakistan-heres-proof-from-across-loc-1298904.html

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse