सर्जिकल स्ट्राइक पर अमेरीका ने भारत को दिया खुला समर्थन

0
सर्जिकल स्ट्राइक

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के प्रवक्ता जॉन किरबी ने भारत के समर्थन में अहम बयान दिया है। किरबी ने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि हम मुंबई हमले के दोषियों को सजा मिलते हुए देखना चाहते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  भगोड़े विजय माल्या पर ED की कड़ी कारवाई, 1620 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

किरबी ने आगे कहा, ‘हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह अपनी सीमा के अंदर आतंकियों और आतंकवादी संगठनों की पहुंच को खत्म करे।’

लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकवादी सरगना हाफिज सईद द्वारा हाल ही में अमेरिका के खिलाफ दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए किरबी ने कहा, ‘मैं किसी भी तरह से एक आतंकवादी के बयान का महिमामंडन नहीं करूंगा।’

इसे भी पढ़िए :  कालाधन वापस लाने की दिशा में मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी

आपको बता दे इस से पहले वाइट हाउस में दक्षिण एशिया के मामले देख रहे पीटर लेवोय ने सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन करते हुए कहा कि भविष्य में आतंकी हमलों को रोकने के लिए भारत की चिंता से हम भी चिंतित हैं। हम भारत के इस रुख का समर्थन करते हैं कि सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए सैनिक कार्रवाई जरूरी है।

इसे भी पढ़िए :  हिंद महासागर में भारत की बढ़ती ताकत से बौखलाया पाकिस्तान, लगाए एक से बढ़कर एक घटिया आरोप