दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रहे टकराव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है। शुक्रवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दोनों के बीच होने वाली नोक-झोंक को ‘महाभारत’ करारा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल चाहे जितनी मर्जी महाभारत करे लेकिन उसकी वजह से जनता यानी दिल्ली के लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने यह बात सीनियर वकील सीयू सिंह से कही। वह दिल्ली सरकार के कानून मंत्री के लिए कोर्ट पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘उन लोगों को लड़ने दो, उनकी महाभारत होते रहने दो, हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन उसकी वजह से लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।’
दिल्ली की आम आदमी पार्टी और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच होने वाले विवादों से सभी वाकिफ हैं। नजीब जंग ने दिसंबर में रिजाइन दिया था। अब उनकी जगह अनिल बैजल ने ली है। पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग के जाने के बाद अब नए उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली सरकार में टकराव शुरू हो गया है। जिसे लेकर दिल्ली सरकार केंद्र सरकार की शिकायत लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। मामला अस्थायी रूप से (राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम) के तहत रखे गए डॉक्टर्स का था।