देश में घटित एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि कोई 16 साल का नाबालिग ऐसा कर सकता है। ये मामला है पंजाब के लुधियाना जिले का जहां 16 वर्षीय एक किशोर ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले 9 साल के एक मासूम की ना सिर्फ हत्या की बल्कि शव के 6 टुकड़े करके उसे खा गया और खून पी गया। सोमवार को लापता दीपू का शव अगले दिन शहर के डुगरी इलाके में पाया गया था। नाबालिग हतत्यारे ने दीपू का सिर काटकर अपने पास रख लिया था और पास में ही एक खाली पड़े प्लॉट में फेंका दिया था। आरोपी और पीड़ित दोनों ही प्रवासी मजूदरों के बच्चे हैं और एक ही गली में रहते थे।
पुलिस से पता चला है कि मासूम की हत्या करने के बाद 8वीं में पढ़ने वाला किशोर घर लौट आया और हमेशा की ही तरह सबसे व्यवहार कर रहा था जैसे कुछ हुआ ही ना हो। क्योंकि उसकी मां घर पर नहीं थी इसलिए उसने अपने पिता के लिए खाना भी बनाया।
पुलिस ने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर इस मामले का खुलासा हो सका। कैमरे में आरोपी को दीपू के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने किशोर को अरेस्ट कर लिया, जिसे पूछताछ में हत्या करने और मांस खाने की बात स्वीकार कर ली।
बाकी खबर के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें