लखनऊ: आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि यूपी में मोबाइल रिचार्ज की दुकानों पर किस तरह का गोरखधंधा चल रहा है। यहां रिचार्ज की दुकानों पर लड़कियों के मोबाइल नंबर बेचे जा रहे हैं। इसके लिए दुकानदार 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक वसूल रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक ये गोरखधंधा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में धड़ल्ले से चल रहा है। यहां साधारण लुक वाली लड़की का मोबाइल नंबर महज 50 रुपए में मिल रहा है और जबकि लड़की खूबसूरत हो तो उसका मोबाइल नंबर 500 रुपए में मिल रहे हैं। ये सारे गोरखधंधे मोबाइल रिचार्ज की दुकानों पर बेचे जा रहे है।
दरअसल मोबाइल रिचार्ज की दुकानों से लड़कियों के फोन नंबर खरीदकर उनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मनचले लड़के लड़कियों के नंबर पर फोन कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। लड़की के फोन उठाने पर मनचले उटपटांग बातें करने की कोशिश करते हैं। अगर लड़की बात करने से मना करती है तो उससे अभद्र बातें भी करते हैं।
महिलाओं के पास जो भी फोन कॉल आते हैं उसमें अधिकतर पुरुष दोस्ती से बातें शुरू करते हैं। मसलन ‘हमें आपसे दोस्ती करनी है’ या ‘मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं’। इस तरह की बातों से मनचले लड़कियों को परेशान करते हैं। ये नंबर दरअसल उन्हें मोबाइल फोन के रिचार्ज शॉप से मिले होते हैं।
अगले पेज पर पढ़िए – महिला हेल्पलाइन 1090 से हुआ मामले का खुलासा