सीमा के हालात पर पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ-पार्रिकर और NSA भी मौजूद

0
पुरस्कार
फाइल फोटो।

जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर लगातार पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग को देखते हुए प्रधानमंत्री ने बुधवार को हाई लेवल मीटिंग की। जिसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल हुए।

इसे भी पढ़िए :  SC कोर्ट ने लगाई कांग्रेस को फटकार, पर्रिकर की ताजपोशी पर स्टे से किया इनकार

आपको बता दे, सीमा से सटे इलाकों पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में कल आठ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि बीएसएफ पाकिस्तानी हरकत का मुंह तोड़ जवाब दे रही है। भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच से ज्यादा सैनिक मारे गए और 14 के करीब उनकी पोस्ट तबाह हो गई। मीटिंग में घाटी में स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई।

इसे भी पढ़िए :  ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के दिन हमने मनाई थी छोटी दिवाली: PM मोदी