असम में हर साल आने वाली बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य का दौरा करेंगे। राज्य के 24 जिलों में बाढ़ के प्रकोप से करीब 12 लाख लोग जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी दे दी है। राज्य के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सर्मा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का दौरा मुख्य रूप से असम की बाढ़ समस्या के स्थायी समाधान का रास्ता तलाशने के लिए है।