प्रेस की आजादी पर पीएम मोदी बोले- मीडिया के काम में न हो हस्तक्षेप

0
मीडिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया के काम में दखलंदाजी नहीं होने देने की कहते हुए अभिव्यक्ति की आजादी पर जोर दिया है। पीएम राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस काउंसिल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। पीएम ने कहा कि आपातकाल में मीडिया की आवाज दबाई गई। पीएम ने पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल पर चिंता जताते हुए कहा कि यह मुद्दा सरकारों की प्राथमिकता में होना चाहिए। पीएम मोदी ने अभिव्यक्ति की आजादी की बहस को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मीडिया की गलतियों से उसका आकलन नहीं किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  भारत के इस कदम से बौखलाया पाकिस्तान, पाकिस्तानी मीडिया ने भारत को बताया सबसे बड़ा खतरा

प्रेस परिषद के कार्यक्रम में मोदी ने कहा, ‘पत्रकारिता का एक अनिवार्य हिस्सा यह भी है कि जो दिखता है, सुनाई देता है उसके सिवाय भी कुछ खोजना।’ पीएम ने कहा कि अक्सर पत्रकार मित्रों की शिकायत होती है कि सूचनाएं मिल ही नहीं पाती हैं। मोदी ने इस समस्या को सरकारों के भीतर पसंदीदा पत्रकारों के लिए सिलेक्टिव लीकेज (खबर देने) जैसी बुराई का नाम दिया। पीएम ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। पीएम ने मीडिया के काम में बाहरी हस्तक्षेप की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि मीडिया में आत्मनियंत्रण की व्यवस्था ही ज्यादा सही है। बता दें कि एक न्यूज चैनल पर एक दिन के प्रसारण पर लगी रोक के बाद अभिव्यक्ति की आजादी का मसला जोर-शोर से उठाया गया था। हालांकि केंद्र सरकार ने बाद में इस फैसले पर खुद ही रोक लगा दी थी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बेहद शानदार परिणाम दिख रहे हैं: रविशंकर प्रसाद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse