प्रेस की आजादी पर पीएम मोदी बोले- मीडिया के काम में न हो हस्तक्षेप

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पीएम मोदी ने अभिव्यक्ति की आजादी के संदर्भ में ही बोलते हुए आपातकाल के दौर की भी याद दिलाई। मोदी ने कहा कि हम सभी को याद है कि कैसे आपातकाल के दौर में प्रेस परिषद को बंद कर दिया गया था। उन्होंने इमर्जेंसी में मीडिया की आवाज दबाने का जिक्र करते हुए कहा कि हालात तब सुधरे जब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने। पीएम ने मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया ने राज्यवार विकास की रिपोर्ट प्रकाशित कर राज्यों के बीच सकारात्मक कॉम्पिटिशन का भाव विकसित किया है।

इसे भी पढ़िए :  ढाका आतंकी हमले में आईएसआई की संलिप्तता को पाकिस्तान ने नकारा

पीएम ने स्वच्छता अभियान जैसे मसलों पर भी मीडिया की बढ़चढ़कर भागीदारी की तारीफ की। पीएम ने प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों की सुरक्षा का मसला भी उठाया। पीएम ने कहा कि किसी पत्रकार की हत्या या उसपर हमला ज्यादा गंभीर मसला है। बताते चलें कि हाल ही में एक बार फिर बिहार में एक पत्रकार की हत्या हुई है। पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने इस समस्या पर चिंता जाहिर की थी। पीएम मोदी ने कहा, ‘हम अपने सिद्धांतों में अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते रहते हैं। जब तक इसे व्यवहारिक तौर पर लागू नहीं किया जाएगा, सिद्धांतों से उद्देश्य पूरा नहीं होगा।’ पीएम ने इस अवसर पर पड़ोसी देशों से आए मीडिया दिग्गजों का भी स्वागत किया।

इसे भी पढ़िए :  रवीश कुमार से अपील कर रहे शख्स को NDTV चैनल से भगाया, देखें वीडियो
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse