मेरे फैसले से लोगों को PAIN हैं, लेकिन GAIN ज्यादा हैं, पीएम मोदी

0
मोदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के बेलगाम पहुंचे। वह एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। सोसाइटी के बारे में बात करते हुए पीएम बोले, ‘राजनीतिक दल भी 100 साल नहीं चल पाते, परिवार भी नहीं बचते हैं।

कल्पना कर सकते हैं एक संगठन के 100 साल चलने की।’ पीएम ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि 2020 में तोक्यो में होने वाले ओलंपिक में KLE देश के लिए कुछ गोल्ड मेडल जीतकर लाए। पीएम ने इस बात के लिए भी चिंता जाहिर की कि भारत की एक भी यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में नहीं है। मोदी ने कहा कि आने वाले वक्त में वह इस समस्या का समाधान करेंगे। इसके बाद पीएम ने 500-1000 रुपए के नोटबंदी वाले अपने फैसले पर बात की। मोदी ने कहा, ‘सरकार ईमानदार लोगों को परेशान नहीं करना चाहती। कांग्रेस के ये लोग कह रहे हैं कि 1000-500 के नोट क्यों बंद किए। आपने जब चवन्नी बंद की थी तो क्या मैंने पूछा था।

इसे भी पढ़िए :  बैलट पेपर से होंगे यूपी के लोकल चुनाव ?

मोदी ने आगे कहा कि मैंने देश के साथ कुछ छिपाया नहीं। पहले दिन कहा था कि इस काम के लिए 50 दिन चाहिए। देश को विश्वास में लेकर मैंने काम किया। 8 नवंबर की रात को गरीब चैन से सो रहा था और अमीर नींद की गोली खरीदने बाजार गया और कोई दवा देने वाला भी नहीं था। टैक्स चोरों और काल धन जमा करके रखने वालों को संदेश देते हुए पीएम ने कहा, ‘बेईमान लोग सुनलें, 30 दिसंबर के बाद मोदी अटकने वाला नहीं है। इस फैसले से पेन हो रहा है लेकिन आगे गेन होगा।

इसे भी पढ़िए :  नकवी ने कहा - बेनामी प्रॉपर्टी है कांग्रेस, सपा है उसकी किराएदार

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse