सबकुछ गरीबों के लिए हो रहा हैं
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी गोवा पहुंचे थे। वहां उन्होंने मोपा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। फिर वह लोगों से बात करते हुए भावुक भी हो गए थे। पीएम ने कहा कि उन्होंने घर-परिवार, सब देश के लिए छोड़ दिया। पीएम ने आगे कहा कि उन्हें जनता से 30 दिसंबर तक का वक्त चाहिए उसके बाद देश उन्हें जो सजा देगा उन्हें मंजूर होगी। कार्यक्रम में मोदी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों ने 2जी स्कैम, कोयला घोटाला किया उन्हें अब 4000 रुपए बदलने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता है।
मोदी ने आगे कहा कि वह सबकुछ गरीब लोगों के लिए कर रहे हैं। मोदी ने लोगों से कहा कि उन्हें 50 दिनों के लिए उनका साथ चाहिए। मोदी ने गंगा नदी में नोट मिलने की खबरों का भी जिक्र किया। पीएम बोले, ‘जो लोग पहले चवन्नी गंगा में नहीं डालते थे अब 500-1000 के नोट वहां डाल रहे हैं।’ अपने भाषण के अंत में मोदी ने कहा, ‘कैसे-कैसी ताकतों से मैंने लड़ाई मोल ली है मैं जानता हूं। वे मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। मुझे बर्बाद कर देंगे। आप लोग 50 दिन मेरी मदद करें।’