नई दिल्ली। स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के दो साल पूरे होने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में एसबीएम की प्रगति की समीक्षा करेंगे। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सक्रिय समर्थन से पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय एक दिवसीय सम्मेलन ‘इंडोसैन’ (इंडिया सैनिटेशन) आयोजित कर रहा है, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर एसबीएम के क्रियान्वयन की समीक्षा की जा सके।
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से राज्यों को भेजे गए एक पत्र में कहा गया कि यह सम्मेलन 30 सितंबर को होगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मंत्रालय ने मुख्यमंत्रियों और राज्यों में एसबीएम के प्रभारी मंत्रियों एवं प्रमुख सचिवों के अलावा जिलाधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है।
बयान के मुताबिक, ‘‘इंडोसैन एक ऐसा राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिससे स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रहे सभी पक्षों- सरकार, एनजीओ, शिक्षाविद, शोधकर्ता, साझेदार एजेंसी और कॉरपोरेट को साझा नजरिए के लिए एक मंच पर लाया जा सके।’’