भारत किसी की जमीन का भूखा नहीं, हमने कभी हमला नहीं किया: पीएम मोदी

0
बलिदान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) पाकिस्तान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत ने आज तक किसी दूसरे देश पर हमला नहीं किया है और ना ही किसी की जमीन हड़पना चाहता है। हमेशा हमारे देश के जवानों ने राष्ट्र हित तथा दूसरों के लिए लड़ते हुए बलिदान दिया है।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई में सुबह हुआ बड़ा हादसा, टावर में आग लगने से 2 की मौत

मोदी ने यह बात ऐसे समय पर की है जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर मुद्दे को लेकर निरंतर आवाज उठा रहा है। प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय केन्द्र के उद्घाटन समारोह में कहा, भारत ने किसी पर हमला नहीं किया। वह ना ही जमीन के लिए भूखा है। बल्कि दो विश्व युद्धों में जिसमें भारत का सीधे तौर पर कुछ दांव पर नहीं था डेढ लाख भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।

इसे भी पढ़िए :  चीन की नीतियों से परेशान होकर आईएसआईएस में शामिल हो रहे चीनी मुसलमान ?

मोदी ने कहा कि विदेश में मौजूद भारतीय समुदाय राजनीति में शामिल होने या विदेशी धरती पर सत्ता हथियाने में विश्वास नहीं रखता। बल्कि वे सामाजिक सदभाव के सिद्धांत का पालन करके अन्य समुदायों के साथ मिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारी कीमत चुकाने के बावजूद देश विश्व को अपने बलिदान के महत्व का एहसास नहीं करा सका।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये आज के अखबारों की बड़ी और एक्सक्लूसिव खबरें

आगे के पेज में पढ़िए पीएम मोदी ने क्या कहा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse