कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बर्क्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में कश्मीर हिंसा का भी जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि कश्मीर में आतंकियों के बढ़ते हमलों के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। राहुल ने कहा, ‘कश्मीर की राजनीति में युवाओं को लाने के मामले में पीडीपी आगे रही है, लेकिन जिस दिन से पीएम नरेंद्र मोदी ने पीडीपी से गठबंधन किया, उन्होंने पार्टी (पीडीपी) को तबाह कर दिया। उन्होंने (पीएम मोदी ने) घाटी में आतंकियों के लिए जगह फिर से पैदा कर दी। अब आप देख सकते हैं कि कश्मीर का क्या हाल है और वहां कैसे हिंसा बढ़ गई है।’