आज पीएम मोदी नए अंदाज में दिखे, आज पीएम ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी-आईजी अफसरों के साथ योग किया। योग सेशन सुबह 6 बजे से 6:30 बजे तक चला। इस दौरान उन्होंने इन अफसरों के साथ मार्निंग वॉक भी की। बता दें कि मोदी डीजीपी-आईजी के तीन दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां शुक्रवार को पहुंच गए थे।
मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल और पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अकादमी परिसर में एक पौधा भी रोपा। प्रधानमंत्री ने बाद में पुलिस अधिकारियों के साथ नाश्ता किया। वह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से अकादमी भी गए।
प्रधानमंत्री दिन में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के 51वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर पुलिस बलों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री दिन में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के 51वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर पुलिस बलों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।
मोदी शाम 5.30 बजे दिल्ली लौटेंगे। मोदी के प्रवास को देखते हुए हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवरामपल्ली स्थित पुलिस अकादमी में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। तीन दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के उद्घाटन भाषण के साथ शुरू हुआ।
इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू व हंसराज गंगाराम अहीर, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य अधिकारी भी शिरकत कर रहे हैं।
यह तीसरा सम्मेलन है, जो दिल्ली से बाहर आयोजित हुआ है। इससे पहले 2014 में गुवाहाटी और 2015 में भुज में इसका आयोजन हो चुका है।