प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और विदेश में अपने भाषणों और बातचीत में अक्सर ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ का जिक्र करते रहते हैं। पीएम मोदी इस ऐप को उनके साथ जुड़ने का आसान तरीका बताते हैं। सिसोदिया की ओर से दाखिल की गई आरटीआई का जवाब दिया गया है कि ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ पीएमओ और भारत सरकार द्वारा ना तो बनाया गया और ना ही संचालित किया जाता है। नरेंद्र मोदी ऐप के डवलपर पेज पर जाने पर पता लगता है कि इसे भाजपा की आईटी सेल ने डिजाइन किया है और इसका संचालन भी पार्टी की आईटी सेल करती है।
हालही में एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए ऑल इंडिया रेडियो के एक अधिकारी ने खुलासा किया था कि शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का विज्ञापन देखकर पीएम ने नाराजगी जताई थी। अधिकारी ने साथ ही बताया था कि ‘मन की बात’ एक ऐसा प्रोग्राम है, जिस पर ऑल इंडिया रेडियो कुछ खर्च नहीं करता, लेकिन उसे इससे कमाई जरूर अच्छी होती है। साल 2015-16 में ऑल इंडिया रेडियो को इस प्रोग्राम से 4.78 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था।