रांची टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के 451 रन के जवाब में भारत की सॉलिड शुरुआत, लोकेश राहुल ने खेली 67 रनों की पारी

0
लोकेश राहुल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लोकेश राहुल (67) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 451 रनों के जवाब में अच्छी शुरुआत की है। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  गौतम गंभीर को करना होगा और इंतजार, कोलकाता टेस्ट में भी नहीं मिली जगह

दिन का खेल खत्म होने तक मुरली विजय (42) और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर पिच पर मौजूद हैं। मेजबान टीम मेहमानों से अभी भी 331 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के सामने राहुल और विजय की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। 102 गेंदों में नौ चौके लगाने वाले राहुल को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। इसके बाद पुजारा और विजय की जोड़ी ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अभी तक 29 रन जोड़ लिए हैं। विजय अभी तक अपनी पारी में 102 गेंदों सामना करते हुए नौ चौके लगा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों पहले मैच में ही इस खिलाड़ी के सुपर फैन बन गए क्रिकेट के भगवान सचिन

इससे पहले भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा के पांच विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 451 रन पर सिमट गई, लेकिन उसके कप्तान स्टीवन स्मिथ 178 रन पर नाबाद रहे। स्मिथ अपने छोर पर अडिग रहे, जबकि जडेजा ने टेस्ट में आठवीं बार पांच विकेट की उपलब्धि हासिल की।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: महिला तीरंदाजी में भारत की निराशाजनक शुरुआत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse