आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरटीआई दाखिल करके पूछा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया मैनेजमेंट पर कितना खर्च किया जाता है। इस पर पीएमओ की तरफ से जवाब मिला कि मई 2014 से अब तक इसके लिए एक रुपए भी खर्च नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि पीएमओ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस द्वारा संचालित किए जा रहे फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब और गूगल प्लस अकाउंट्स पर कोई भी सोशल मीडिया कैम्पेन नहीं चलाया गया।
पीएमओ से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया है कि प्रधानमंत्री ऑफिस का आधिकारिक मोबाइल ऐप ‘पीएमओ इंडिया’ छात्रों ने एक प्रतियोगिता के तहत डिजाइन किया था। यह प्रतियोगिता MyGov और गूगल ने करवाई थी। सिसोदिया द्वारा दाखिल की गई आरटीआई के जवाब में लिखा गया है, ‘ऐप को डिजाइन करने के लिए दी गई विजेता राशि के अलावा कोई खर्च नहीं किया गया।’ हालांकि, विजेता राशि भी गूगल ने दी थी।