नोटबंदी से बढ़ती परेशानी के बारे में हर कोई जानता है लोग सुबह से शाम तक नोट एक्स्चेंज करवाने के लिए लाइनों में खड़े रहते हैं। इस सब के बीच सरकार ने राहत की खबर देते हुए कहा है कि आपको अब लंबी लाइनों में खड़े होने की ज़रूरत नहीं है बहुत जल्दी माइक्रो ATM आपके घर पहुंचेगा।
जानें- क्या है माइक्रो ATM
नोट संकट को ये छोटी सी मशीन खत्म कर देगी। ये छोटी सी मशीन लाइन को खत्म कर देगी। घर बैठे बिना लाइन में लगे ये एटीएम आपको नए नोट दे जाएगी।
ऐसा हम नहीं कर रहे है बल्कि सरकार कह रही है। आर्थिक मामले के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है, ‘हमने ये तय किया है कि बड़ी संख्या में माइक्रो एटीएम लगाए जायेंगे। माइक्रो एटीएम को पूरे देश में भेजा जाएगा। और ये एटीएम आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड आपको कैश देंगे। ये माइक्रो एटीएम सामान्य एटीएम की तरह ही काम करेंगे और इनसे उतने ही पैसे निकाले जा सकेंगे जितने सामान्य एटीएम से निकाले जाते हैं।’
सरकार ने गांवों में लोगो की समस्या की दूर करने के लिए ये उपाय निकाला है। आपको बताते हैं कि कैसे छोटी सी दिखने वाली ये मशीन आपको घर बैठे ही नए-नए नोट दे जाएगी और एटीएम की दर्द वाली लाइन से आपको निजात दिलाएगी।
अगली स्लाइड में देखें माइक्रो ATM कैसे करेगा काम