अब घर बैठे निकाल सकेंगे ATM से पैसा, आपके घर आ रहा है माइक्रो ATM!

0
माइक्रो ATM
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी से बढ़ती परेशानी के बारे में हर कोई जानता है लोग सुबह से शाम तक नोट एक्स्चेंज करवाने के लिए लाइनों में खड़े रहते हैं। इस सब के बीच सरकार ने राहत की खबर देते हुए कहा है कि आपको अब लंबी लाइनों में खड़े होने की ज़रूरत नहीं है बहुत जल्दी माइक्रो ATM आपके घर पहुंचेगा।

इसे भी पढ़िए :  यूपीए की इस योजना को पीएम मोदी ने बताया था विफलताओं का स्मारक, अब वित्त मंत्री ने उसी के लिए खोली तिजोरी

जानें- क्या है माइक्रो ATM

नोट संकट को ये छोटी सी मशीन खत्म कर देगी। ये छोटी सी मशीन लाइन को खत्म कर देगी। घर बैठे बिना लाइन में लगे ये एटीएम आपको नए नोट दे जाएगी।

ऐसा हम नहीं कर रहे है बल्कि सरकार कह रही है। आर्थिक मामले के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है, ‘हमने ये तय किया है कि बड़ी संख्या में माइक्रो एटीएम लगाए जायेंगे। माइक्रो एटीएम को पूरे देश में भेजा जाएगा। और ये एटीएम आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड आपको कैश देंगे। ये माइक्रो एटीएम सामान्य एटीएम की तरह ही काम करेंगे और इनसे उतने ही पैसे निकाले जा सकेंगे जितने सामान्य एटीएम से निकाले जाते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  मोदी-शाह की आलोचना करने पर प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा को मिल रही धमकी

सरकार ने गांवों में लोगो की समस्या की दूर करने के लिए ये उपाय निकाला है। आपको बताते हैं कि कैसे छोटी सी दिखने वाली ये मशीन आपको घर बैठे ही नए-नए नोट दे जाएगी और एटीएम की दर्द वाली लाइन से आपको निजात दिलाएगी।

इसे भी पढ़िए :  'आरएसएस और नाथूराम गोडसे की परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं पीएम मोदी'

अगली स्लाइड में देखें माइक्रो ATM कैसे करेगा काम

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse