अहमदाबाद में कार से मिले 2000 रुपये के 500 नए नोट

0
अहमदाबाद

नोटबंदी के बाद से देश भर में लगभग सारे ही लोग जहां नकदी संकट से जूझ रहे हैं, वहीं अहमदाबाद के एक परिवार के लिए यह शायद उतना मुश्किल नहीं।

अहमदाबाद पुलिस ने सैटेलाइट इलाके में मारुति सुजुकी से सफर कर रहे एक परिवार के तीन सदस्यों के पास से 12.4 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। इनमें से करीब 10.60 लाख रुपये 2,000 रुपये के नए नोट में थे।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 89 हुई, राहत कार्यों के लिए 315 करोड़ रुपए मंजूर

इन लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शादी में खर्चे के लिए कई बैंक खातों से ये रुपये निकाले थे। हालांकि वे अपने दावों को पुख्ता करने के लिए शादी के कार्ड या कोई दूसरे दस्तावेज पेश नहीं कर पाए और ऐसे में वे पैसे (जिसमें 2000 रुपये के करीब 500 नए नोट थे) टैक्स अधिकारियों के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  घंटों कैश के लिए बैंक की लाइन में लगी महिला का गर्भपात

इससे पहले कल ही अधिकारियों ने कहा था कि वे शादी-ब्याह में होने वाले खर्चे के लिए नकद निकासी के नियमों में कुछ ढील दे सकते हैं। देश भर में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करने के फैसले के बाद सरकार ने शादी वाले परिवारों को ढाई-ढाई लाख रुपये निकालने की छूट दी थी। हालांकि इसके लिए शर्त है कि खानसामे, टेंट वालों आदि को नकद में भुगतान के लिए या साबित करना होगा कि उन लोगों के पास बैंक खाते नहीं। वहीं इनके अलावा सामान्य लोगों के लिए नकद निकासी की सीमा 24,000 रुपये प्रति सप्ताह रखी गई है।

इसे भी पढ़िए :  अखंडता का अनोखा संगम, यहां गरबा में मुस्लिम भी लगाते हैं ठुमके