रिलायंस जियो को चुनौती देने के मकसद से अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने अनलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर पेश किया है। रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने जानकारी दी है कि वह अपने ग्राहकों को मात्र 149 रुपये में अनिलिमिटेड वॉयस कॉल मुहैया कराएगी। इस प्लान के साथ 300 एमबी इंटरनेट डेटा भी मिलेगा।
आरकॉम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में लिखा, “नया 149 अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्लान 2जी, 3जी और 4जी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इस प्लान के जरिए आरकॉम अन्य टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों को लुभाना चाहती है। ग्राहक इस सेवा का फायदा स्मार्टफोन के साथ फ़ीचर फोन पर भी उठा पाएंगे। ऑफर के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर पाएंगे। इसमें एसटीडी कॉल भी शामिल हैं। इसके साथ आरकॉम का 300 एमबी इंटरनेट डेटा भी मिलेगा।”
दूसरी तरफ, रिलायंस जियो अपना 4जी सिम खरीदने वाले ग्राहकों को वेलकम ऑफर दे रही है। इसके तहत 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो सिम पर सबकुछ फ्री है। कॉल (अगर फोन लग जाए) से लेकर एसएमएस तक, इंटरनेट (हर दिन 4 जीबी तक) से लेकर रोमिंग तक और अन्य जियो सर्विस ग्राहकों के लिए बिल्कुल मुफ्त हैं। हालांकि, अब कंपनी ने साफ किया है कि इन ऑफर का फायदा 3 दिसंबर तक सिम खरीदने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।