दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गियून-हाय के दफ्तर से भारी मात्रा में वायग्रा की गोलियां बरामद की गई है। पहले भी राष्ट्रपति के व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर सवाल उठते रहे हैं। राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे चुके हैं। लेकिन अब यह नया खुलासा कुछ रोचक है। वियाग्रा का इस्तेमाल पुरुषों की उत्तेजना बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। हालांकि, सरकार ने इसकी सफाई देते हुए कहा है कि ऊंचाई से होने वाली बीमारी से बचाव के लिए ये वियाग्रा खरीदी गई थीं।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति दफ्तर ने बयान जारी करके कहा है कि 364 वियाग्रा और अन्य जेनेरिक पिल्स खरीदी गई थीं। ये गोलियां पूर्वी अफ्रीका के दौरान ऊंचाई से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए खरीदी गई थीं। हालांकि, उन गोलियों का कभी इस्तेमाल नहीं किया गया। साथ ही बताया कि यह गोलियां राष्ट्रपति की इथोपिया, केन्या और उगांडा की यात्रा के दौरान उनके साथियों और कर्मचारियों के लिए खरीदी गई थीं। गियून-हाय पर यह भी आरोप लग चुका है कि उनके फैसलों को उनका एक पुरुष दोस्त प्रभावित भी करता है।