Use your ← → (arrow) keys to browse
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खबर के बाद से साउथ कोरिया के ऑनलाइन न्यूज पॉर्टल्स पर सबसे ज्यादा बार वियाग्रा शब्द सर्च किया गया है। यह खुलासा संसद में विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी ने किया है। राष्ट्रपति के ब्लू हाउस ने दिसंबर में 364 गोलियां खरीदी थीं। इनमें ब्लू वियाग्रा की गोलियां भी शामिल हैं। न्यूज पोर्टल एबीसी ने डेमेक्रेटिक पार्टी के सांसद किम संग-ही के हवाले से लिखा गया है कि इनमें ड्रग्स के जेनेरिक वर्जन भी शामिल हैं।
पिछले सप्ताह एक टीवी शो के स्टार ने खुलासा किया था कि राष्ट्रपति ने एक बार एक ब्यूटी और डेटॉक्स क्लिनिक उसका झूठा नाम इस्तेमाल किया था। इसके बाद से इस स्टार के नाम की साउथ कोरिया में काफी चर्चा रही।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































