1 जनवरी 2017 के बाद से कंपनी ग्राहकों से अपनी सेवाओं के लिए पैसे लेगी। कंपनी का कहना है कि वह सिर्फ डेटा का पैसा लेगी। वॉयस कॉल आजीवन मुफ्त रहेगा। सबसे सस्ता मासिक प्लान 149 रुपये का है। इस प्लान में आपको बहुत ज्यादा डेटा तो नहीं मिलेगा। लेकिन आप 28 दिनों तक मुफ्त फोन कॉल तो कर ही पाएंगे।
हम से ज़्यादातर लोग त्यौहारी सीज़न में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों या ई-कॉमर्स साइट की सेल से तो अवगत हैं। लेकिन असली अघोषित सेल का आयोजन टेलीकॉम कंपनियों द्वारा किया जा रहा है। कई यूज़र तो इसका फायदा उठा भी रहे हैं। दरअसल, मुफ्त फोन कॉल और फ्री इंटरनेट वाली सेल की शुरुआत रिलायंस जियो की एंट्री के साथ हुई थी। रिलायंस जियो ने मार्केट में कदम रखते हुए जिस तरह के ऑफर पेश किए, वे अब तक तो ना सुने गए थे, ना ही उन्हे संभव माना जाता था। लेकिन, टेलीकॉम की दुनिया में मानो भूचाल सा आ गया। आज की तारीख में टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक-दूसरे को पछाड़ने की अजीब होड़ सी लगी है। इस बाबत हर दिन नए ऑफर पेश किए जा रहे हैं।