भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और सांसद-गायक मनोज तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर शेयर हो रहा है। बीते दिनों भाजपा ने दिल्ली में कई जगहों पर सीसीटीवी लगवाए थे। इसी को लेकर दिल्ली के यमुना विहार में आयोजित एक कार्यक्रम में तिवारी हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान एक शिक्षिका ने मंच से तिवारी को कुछ गुनगुनाने के लिए आमंत्रित किया। वीडियो में दिख रहा है कि इसपर तिवारी भड़क गए और सबके सामने महिला टीचर ने से कहा कि ”आप सांसद को बोल रहे हो कि गाना गाओ, ये तमीज है आपकी? ये गाने का प्रोग्राम है क्या, आपको नहीं पता कि यहां क्या हो रहा है। यहां सीसीटीवी लगे है और आपको गाना सूझ रहे हैं। चलिए निकलिए मंच से।।” रुआंसा मुंह लेकर शिक्षिका मंच से उतरकर जाती दिख रही हैं। लोगों ने तिवारी के इस व्यवहार पर रोष जाहिर किया है। रवि रावत ने लिखा है, ”मनोज जी को बात बुरी लगी तो उन्हें इस तरह से अपमानित करने का हक़ तो कतई नहीं था।” पन्नू गोसांई ने लिखा, ”इतना घमंड अच्छी बात नही मनोज तिवारी जी। जो पब्लिक तुमे सांसद बना सकती है। वही पब्लिक सबक सिखा के रोड पे भी ला सकती है। मुझे तो बहुत बड़ा दुख हुवा ये वीडियो देख के।”