महिला टीचर पर गुस्से से लाल हुए मनोज तिवारी, कहा- तमीज नहीं है? कैसी टीचर हो, देखें वीडियो

0
मनोज तिवारी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय जनता पार्टी की दिल्‍ली इकाई के अध्‍यक्ष और सांसद-गायक मनोज तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर शेयर हो रहा है। बीते दिनों भाजपा ने दिल्‍ली में कई जगहों पर सीसीटीवी लगवाए थे। इसी को लेकर दिल्‍ली के यमुना विहार में आयोजित एक कार्यक्रम में तिवारी हिस्‍सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान एक शिक्षिका ने मंच से तिवारी को कुछ गुनगुनाने के लिए आमंत्रित किया। वीडियो में दिख रहा है कि इसपर तिवारी भड़क गए और सबके सामने महिला टीचर ने से कहा कि ”आप सांसद को बोल रहे हो कि गाना गाओ, ये तमीज है आपकी? ये गाने का प्रोग्राम है क्‍या, आपको नहीं पता कि यहां क्‍या हो रहा है। यहां सीसीटीवी लगे है और आपको गाना सूझ रहे हैं। चलिए निकलिए मंच से।।” रुआंसा मुंह लेकर शिक्षिका मंच से उतरकर जाती दिख रही हैं। लोगों ने तिवारी के इस व्‍यवहार पर रोष जाहिर किया है। रवि रावत ने लिखा है, ”मनोज जी को बात बुरी लगी तो उन्हें इस तरह से अपमानित करने का हक़ तो कतई नहीं था।” पन्‍नू गोसांई ने लिखा, ”इतना घमंड अच्छी बात नही मनोज तिवारी जी। जो पब्लिक तुमे सांसद बना सकती है। वही पब्लिक सबक सिखा के रोड पे भी ला सकती है। मुझे तो बहुत बड़ा दुख हुवा ये वीडियो देख के।”

इसे भी पढ़िए :  तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पॉल का सीबीआई ने रेप कर दिया: भाजपा नेता

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse