उत्तराखंड में भारी जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक में त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम पर मुहर लग गई है। विधायक दल की बैठक में त्रिवेंद्र सिंह रावत को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। शुक्रवार को देहरादून की विधायक दल के बैठक में हुए इस फैसले के बाद अब शनिवार यानी 18 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत उत्तराखंड सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज भी मौजूद रहेंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। 70 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें मिली थीं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के 11वें सीएम होंगे। 20 दिसंबर 1960 को पौड़ी के खैरासैंण में पैदा होने त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पोस्ट ग्रैजुएशन के साथ पत्रकारिकता में डिप्लोमा भी हासिल किया है। त्रिवेंद्र रावत की पत्नी सुनीता रावत टीचर हैं और उनकी 2 बेटियां हैं।