समाजवादी पार्टी के यूपी अध्यक्ष शिवपाल यादव पारिवारिक लड़ाई से दो चार हो रहे हैं। तीन दिन पहले इन्हें उस वक्त बड़ा झटका लगा जब इनके भतीजे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इनका पद छीन लिया। और दूसरा झटका उस वक्त लगा जब शिवपाल यादव के बंगले के मेन गेट के बराबर में लगी नेमप्लेट ही निकाल दी गई।
हालांकि ये काम किसने किया इसकी जानकारी फिलहाल नहीं लग पाई है। लेकिन जिस तरह टाइट सिक्यूरिटी होने के बावजूद शिवपाल के बंगले से नेमप्लेट उड़ा दी गई..इससे कह सकते हैं कि कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद शिवपाल की सुरक्षा भी अब राम भरोसे रह गई है। आपको बता दें कि तीन दिन पहले ही सीएम अखिलेश ने शिवपाल को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था।
ऐसे में खबर ये भी है कि कैबिनेट मंत्री होने के नाते शिवपाल को सरकारी आवास मिला था। जिसे अब शिवपाल ने खाली कर दिया है, क्योंकि जब से मुख्यमंत्री ने उन्हें पद और कैबिनेट से बर्खास्त किया है, तब से वो खासे गुस्से में हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवपाल से अखिलेश से नाराज होकर सरकारी आवास खाली कर दिया है यही वजह है कि उनके सरकारी बंगले से नेमप्लेट हटा दी गई है।