यहां 9 महीने बंधक बनाकर होती है सरोगेसी, बड़े रैकेट का भंडाफोड़

0
सरोगेसी
फोटो दैनिक जागरण से साभार

हैदराबाद : हैदराबाद पुलिस ने एक बड़े सरोगेसी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बंजारा हिल्स इलाके में एक हास्पिटल से 46 सरोगेट मदर्स बचाया है।हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को बंजारा हिल्स में साई किरण बांझपन अस्पताल में छापा मारा जहां से करीब 46 गर्भवती महिलाओं को बचाया। बताया जा रहा है कि प्रत्येक महिलाओं के सरोगेसी के बदले 2.5 से 3.5 लाख रुपए दिया जाता है। इस गतिविधि में शामिल ज्यादातर महिलाएं दिल्ली, नागालैंड, दार्जिलिंग, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की निवासी हैं। डीपीसी टास्क फोर्स लिम्बा रेडी के बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) की सहायता से छापा मारा गया। अस्पताल में 46 गरीब महिलाओं को पैसे का लालच देकर सरोगेसी के लिए रखा गया था। अस्पताल के दस्तावेजों का सत्यापन करने में काफी अनियमितताएं पायी गई।

इसे भी पढ़िए :  बच्चों की तस्करी मामले में हो सकती है बीजेपी नेताओं से पूछताछ

अस्पताल प्रबंधन बिना किसी सरोगेट पंजीकरण के अवैध तरीके से ये सब कर रहा है। इतना ही नहीं अस्पताल प्रबंधन महिलाओं को बाहर जाने की इजाजत भी नहीं देता, उन्हें अवैध तरीके से अस्पताल में महीने तक रहने को मजबूर कर दिया जाता है। अस्पताल के पास कोई लाइसेंस नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  BJP इंदिरा गांधी के त्याग को भुला देना चाहती है: दिग्विजय सिंह