पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ की शुभकामनाएं दी और आशा जताई की यह त्योहार एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाएगा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं. हम आशा करते हैं कि यह त्योहार हमारे समाज में एकता तथा भाईचारे की भावना और शांति तथा समृद्धि को बढ़ाएगा। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन होता है और मुस्लिम समुदाय में इस दिन को बहुत पाक माना जाता है।’
Greetings on Milad-un-Nabi. May this occasion deepen the spirit of harmony & unity in our society & may there always be peace & prosperity.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2016
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, मिलाद-उन-नबी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई। पैगंबर मोहम्मद साहब का संदेश विश्व बंधुत्व, दया और सहिष्णुता और मानवता की भलाई की दिशा में काम करने के लिए हमें प्रेरित करे। इस पवित्र दिन हम हजरत मोहम्मद साहब के जीवन और आदर्शों को याद करें और स्वंय को मानवता की सेवा में समर्पित करें।
Heartiest greetings & best wishes to all my fellow countrymen, in India and abroad on Milad-un-Nabi #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) December 12, 2016
May Holy Prophet’s message, inspire us to work towards universal brotherhood, compassion, tolerance & well-being of all #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) December 12, 2016
Let us on this day recall the life & ideals of Hazrat Mohammed Saheb & re-dedicate ourselves to the service of humanity #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) December 12, 2016