राष्ट्रपति और पीएम ने देशवासियों को ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ की दी शुभकामनाएं

0
पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ की शुभकामनाएं दी और आशा जताई की यह त्योहार एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाएगा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं. हम आशा करते हैं कि यह त्योहार हमारे समाज में एकता तथा भाईचारे की भावना और शांति तथा समृद्धि को बढ़ाएगा। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन होता है और मुस्लिम समुदाय में इस दिन को बहुत पाक माना जाता है।’

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, मिलाद-उन-नबी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई। पैगंबर मोहम्मद साहब का संदेश विश्व बंधुत्व, दया और सहिष्णुता और मानवता की भलाई की दिशा में काम करने के लिए हमें प्रेरित करे। इस पवित्र दिन हम हजरत मोहम्मद साहब के जीवन और आदर्शों को याद करें और स्वंय को मानवता की सेवा में समर्पित करें।

इसे भी पढ़िए :  जवानों को सिर काटने की तैयारी में आतंकी, आतंकियों ने बनाई है ये टीम