PM मोदी के ‘मुरीद’ हुए राष्ट्रपति, कहा- विकास के शीर्ष पर है भारत की अर्थव्यवस्था

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर विपक्ष के आलोचनाओं का शिकार हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का साथ मिला है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार(23 दिसंबर) को आर्थिक फ्रंट पर अच्छे नेतृत्व के लिए पीएम मोदी की तारीफ की है।

इसे भी पढ़िए :  राजनयिक मदद की अपील ठुकराए जाने के बाद...भारत ने पाकिस्तान को सौंपी जाधव की मां की अपील

हैदराबाद में व्यवसाय जगत से जुड़ी हस्तियों के एक बड़े समूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस समय पूरी दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं मुश्किल से आगे बढ़ रही हैं उस समय भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

इसे भी पढ़िए :  अभिजीत के नए ट्विटर अकाउंट पर भी गिरी गाज

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने हाल में ब्रिटेन जैसी अर्थव्यवस्था को भी पीछे छोड़ दिया। अब भारत की अर्थव्यवस्था विकास के शीर्ष पर है। प्रणव मुखर्जी ने पीएम मोदी द्वारा उठाए गए आर्थिक सुधारों के कदमों की तारीफ की।

इसे भी पढ़िए :  लालू बोले- मेरी वजह से छठ पूजा को मिली अंतराराष्ट्रीय पहचान

मुखर्जी ने कहा कि ये कदम भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलेंगे। उन्होंने लोगों से जुड़ी बेसिक चीजों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और खाद्यान्न पर सामूहिक रूप से काम करने की जरूरत पर बल दिया।