जयललिता अपने सिद्धांतों और विचारों पर अटल थीं, वह फाइटर थीं: प्रणब मुखर्जी

0
जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दुख जाहिर किया। उन्होंने जयललिता को फाइटर करार दिया। उन्होंने कहा कि वो अंतिम क्षण तक लड़ती रहीं।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि, मैं उन्हें कई साल से जानता हूं। वह पहली बार राज्यसभा में तब आई जब मैं सदन का नेता था। बता दें कि जयललिता 1984 में पहली बार राज्यसभा सांसद बनी थी। कई ऐसे मौके आए जब हमारी उनके साथ बातचीत हुई। विकास समेत कई मुद्दों पर हमने चर्चा की। उनके पास इन मुद्दों को लेकर कमाल के तथ्य और जानकारी थी। राष्ट्रपति ने कहा कि, जयललिता अपने सिद्धांतों और विचारों पर अटल थीं, वह एक फाइटर थीं. वे अंत तक सारी जंग जीतीं, लेकिन एक जंग हार गईं, जो सभी को हारनी होती है

इसे भी पढ़िए :  सिंगर अभिजीत बोले- जहां दिखें पाकिस्तानी पेड़ से लटका दो