देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज होने वाले मतदान में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार के खिलाफ जीत लगभग पक्की मानी जा रही है। निर्वाचक मंडल के कुल मतों की संख्या 10,98,903 है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार को 63 फीसदी से अधिक मत मिलने की संभावना है।