नई दिल्ली। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों को आईआईटी की परीक्षा में सफल होने के लिए तैयार करने वाले गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के काम की तारीफ की है। प्रियंका ने कहा कि,’गरीब बच्चों के लिए कुमार द्वारा किया गया काम प्रेरणादायी है।’आनंद कुमार ने नयी दिल्ली में प्रियंका को अपने जीवनी पर लिखी गई किताब ‘सुपर 30: आनंद कुमार’ की एक प्रति सौंपी। यह किताब अंग्रेजी में पेंग्विन रैंडम हाउस और हिंदी में प्रभात प्रकाशन ने प्रकाशित की है।
प्रियंका इससे पहले भी कई बार आनन्द के कार्यप्रणाली की तारीफ कर चुकी हैं। सुपर-30 वर्ष 2002 से लेकर अब तक यह 325 छात्रों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास करने में मदद कर चुका है। सुपर 30 कार्यक्रम के तहत आनंद कुमार गरीब तबकों से 30 छात्रों को चुनते हैं और उन्हें आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग देते हैं।