इंसान की तरह काम करेगा आपका कम्प्यूटर

0

सैन फ्रांसिस्को। बहुत जल्द आपका कम्प्यूटर आपकी तरह काम करेगा। मतलब आपकी तरह ही आपका कम्प्यूटर भी आस पास की चीज़ों को देखकर अपने अंदर बदलाव ला सकेगा। गूगल ने इसकी तैयरी शुरू कर दी है। इंसान अपने आसपास की दुनिया को देखकर उससे बहुत सी बातें सीखता है। भविष्य में हमारे कंप्यूटर भी ऐसे ही अपने चारों तरफ की दुनिया को देखकर सीख सकें, इसके लिए गूगल प्रयासरत है और इसके लिए उसने एक फ्रांसीसी स्टार्टअप मूडस्टॉक्स को खरीदने की घोषणा की है।
मूडस्टॉक ने कंप्यूटर के समझने के नजरिए और उसके सीखने के तरीके पर अलग तरह से काम किया है। इसके अलावा मूडस्टॉक ने स्मार्टफोन या अन्य फोनों के लिए भी ऐसी तकनीक बनाई है जिससे वह तस्वीरों और चीजों को पहचान सकते हैं। उसके इन्हीं कामों के चलते गूगल की नजर उस पर पड़ी और अब वह उसे खरीदने जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  खतरे में है 14 लाख IT प्रोफ़ेशनल्स की नौकरी