पाकिस्तान से आए कबूतर के पर कतरे गए, राजनाथ को भेजा गया X-Ray रिपोर्ट

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पठानकोट के बमियाल पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर पद पर तैनात जवान ने बताया कि इस कबूतर के पंखों को एक पशु चिकित्सक की निगरानी में पिछले सप्ताह ही कतर दिया गया। उसने बताया, ‘हम कोई रिस्क लेना नहीं चाहते थे। हमने इस कबूतर के लिए एक पिजड़ा भी खरीदा है। हम इसे दाना खिलाते हैं।’ पुलिस कर्मी ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि इस कबूतर को और कितने समय तक पुलिस स्टेशन में रखा जाएगा। स्थानीय निवासी इसे देखने के लिए पुलिस स्टेशन आते हैं। हमें तो यह भी नहीं पता है कि यह पाकिस्तान से आया है या हमारे देश का ही है। हमें बस इतना पता है कि यह एक मादा कबूतर है।’

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारेंगे बोजीपी-कांग्रेस?

पुलिस आॅफिसर से जब पूछा गया कि क्या कबूतर के पंख काटना क्रूरता नहीं है, इस पर उसका कहना था, ‘यह क्रूरता नहीं है, बल्कि पंख काट देने से बहुत जल्दी ही मजबूत और बड़े पंख उग आएंगे। हम उसे अच्छे से दाना भी दे रहे हैं।’ यह पहला मौका नहीं है जब कबूतर का इस्तेमाल कर जासूसी करने की कोशिश की गई है। इससे पहले भी दोनों देश एक दूसरे पर कबूतरों के जरिए जासूसी करने का आरोप लगाते रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत की दरियादिली देखकर चीन को आ जाएगी शर्म!
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse