आमिर खान की जगह लेंगे पीएम मोदी

0
आमिर खान
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे अतुल्य भारत कैंपेन का नया चेहरा, इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी गई है। पीएम से पहले अभिनेता आमिर खान अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर थे, लेकिन एक विवाद के बाद उन्हें हटना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी सिंगर शफ़कत अली ने भारत आकर बनाया था करियर, पढ़िए, अब सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में क्या कहा

इससे पहले भी पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने इस बात की तरफ इशारा किया था कि पीएम मोदी इस कैंपेन के लिए सबसे बेहतर शख्सियत हैं लेकिन तब इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई थी। इस फैसले के बाद हफ्ते भर में ही नई एड फिल्म के लिए कॉन्सेप्ट भी जमा कर दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, आनंद के बारे में क्या सोचती हैं प्रियंका

इस अभियान के तहत अब जो एड फिल्म बनाई जाएंगी उनमें पीएम मोदी भारत की अलग अलग जगहों की खासियत गिनवाते नजर आएंगे। फिल्म अभिनेता आमिर खान इस कैंपेन का चेहरा रह चुके हैं। भारत छोड़ने का विवादित बयान देने के बाद इस कैंपेन के तहत उनका कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  CBSE ने निकाला तुगलकी फरमान, बच्चों की पढ़ाई पर गिरेगी महंगाई की गाज