‘मुलायम की सलाह पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक’

0
मुलायम

पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राजनीतिक दल उसका श्रेय लेने में जुट गए हैं। सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को कई दल अपने राजनीतिक लाभ के लिए प्रचारित कर रहे हैं। अब मेरठ में लगाए गए एक पोस्टर में मुलायम सिंह यादव को सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय देते हुए शुक्रिया अदा किया गया है।

एक स्थानीय एसपी नेता की तरफ से लगाए गए होर्डिंग में दिखाया गया है कि पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के आदेश मुलायम सिंह से मंत्रणा करने के बाद ही दिए। समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष मोहम्मद शमशेर मलिक ने दावा किया है कि उन्होंने पोस्टर लगवाए हैं।

इसे भी पढ़िए :  UP Polls 2017: तीन तलाक का सवाल टाल गए राजनाथ, बोले- विरोधी फैला रहे अफवाह

राजनीति

बीते दिनों मुजफ्फरनगर के साथ मेरठ में कुछ दिन पहले बीजेपी की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक पर एक होर्डिंग लगाया गया था। इसमें पीएम मोदी के साथ स्थानीय सांसद संजीव बालियान के अलावा सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल को भी दिखाया गया। होर्डिंग कपिल देव अग्रवाल ने ही लगवाया था। इस होर्डिंग पर लिखा था- ‘हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे, लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी, वक्त भी हमारा होगा, बस जगह तुम्हारी होगी।’

इसे भी पढ़िए :  दैनिक जीवन में और अधिक हास्य व व्यंग्य की जरूरत: PM मोदी

शहर के नोवल्टी चौक में लगे एसपी के इस होर्डिंग में मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और शमशेर की तस्वीरें हैं। इसी के साथ इंडियन आर्मी को तो शुक्रिया अदा किया ही गया, साथ ही मुलायम सिंह यादव का भी यह कहते हुए आभार व्यक्त किया गया कि उन्होंने ही पीएम मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक की सलाह दी।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली का दिल 'कनॉट प्लेस' के इनर सर्किल पर फरवरी के बाद नहीं चलेंगी गाड़ियां