#WATCH: Rahul Gandhi says, "We are in opposition,you have ups & downs, we had a little down in UP, its fine we accept that" #ElectionResults pic.twitter.com/6kj43gXzA1
— ANI (@ANI_news) March 14, 2017
संगठन मे फेर बदल की कोई भी जरूरत नहीं है ! यू पी के कई बुद्धिजीवी बताते है कि यह असंभव है ,लेकिन हुआ कैसे ? अगर यह बीजेपी की वास्तविक जीत है ,तो अच्छी बात है,लेकिन लगता नहीं है किसी भी दशा से ! जरूर कोई बड़ी गडबड है ! चुनाओ के बाद कुछ नहीं होता ,जो हो गया हो गया ! यह ,एक तरह से कॉंग्रेस के लिये 2019…
वहीं बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी के पास यदि कोई सबूत है तो सामने लाएं। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट में झटका लगा है। गोवा और मणिपुर में बीजेपी के पास बहुमत है और दोनों जगह सरकार बनने जा रही है।