राहुल गांधी ने की अपील, बैंकों व ATM में खड़े लोगों की मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता

0
ट्विटर
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार(12 नवंबर) को पार्टी कार्यकर्ताओं से नोटबंदी के कारण नोट बदलने के लिए बैंकों और एटीएम मशीनों के आगे कतारबद्ध खड़ी परेशान जनता की मदद करने का आह्वान किया। गौरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार(11 नवंबर) को राहुल गांधी खुद 500 और 1000 रुपए बदलवाने के लिए लोगों के साथ कतार में खड़े हुए थे। उसके बाद ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से ये अपील की है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने कहा- सपा की साइकिल तो पहले ही पंक्चर थी, कल अख‍िलेश ने एक पहिया भी निकालकर फेंक दिया

ट्विटर अकाउंट पर जारी किए अपने एक वीडियो संदेश में राहुल ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से और युवाओं से आम लोगों खासकर गरीबों और बुजुर्गों की मदद करने के लिए कहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि नोट को बदलवाने या निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में खड़े आम लोगों की मदद कीजिए।

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद पहुंचे राहुल गांधी को दलित महिला ने दिया शादी का प्रस्ताव, देखें वीडियो

पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि हम कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वे हर मुमकिन तरीके से बैंकों के बाहर कतारों में खड़े लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि कमजोर और वंचित लोगों को हमारे सहयोग की जरूरत है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद किए जाने के बाद लोग अपने पास के ऐसे नोटों को बदलवाने और अपने लिए नए नोट निकलवाने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में लाइन में लग जाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बेंगलुरु टी-20: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला