नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार(12 नवंबर) को कहा कि विधि प्रवर्तन एजेंसियों की गैरकानून मनी चेंजरों पर गिद्ध दृष्टि है। ये मनी चेंजर 500 और 1,000 रुपये का नोट बदल रहे हैं। इसके अलावा लोग अपना बेहिसाबी धन सोना और सर्राफा बाजार में लगा रहे हैं।
इसके साथ ही जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य ठहराए जाने के बाद जीरो बैलेंस वाले जनधन योजना के खातों में अचानक जमा हुई राशि की सरकार निगरानी कर रही है।
जेटली ने कहा कि हमें कुछ शिकायतें मिली हैं कि अचानक से जनधन खातों में जमा बढ़ा है। इसका मतलब दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि जमा में कुछ गड़बड़ी पाए जाने के मामले को संबंधित विभाग देखेंगे।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार हटाए गए नोटों के स्थान पर नए नोट डालने के काम को सुगम तरीके से करने पर ध्यान दे रही है। जेटली ने कहा कि ध्यान रखा जा रहा है कि लोगों को कम से कम परेशानी हो।