
इसपर कांग्रेस के सांसदों ने वॉक आउट कर दिया था। उन्होंने पीएम के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। साथ ही कहा गया था कि कांग्रेस संसद में मोदी के भाषण का बहिष्कार करेगी। ट्विटर पर पीएम मोदी के बयान पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे थे। कई लोग मोदी के बयान को ठीक बता रहे थे तो कई ऐसे भी थे जो उसकी निंदा कर रहे थे।
When a Prime Minister reduces himself to ridiculing his predecessor-years his senior,he hurts the dignity of the parliament &the nation
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 8, 2017

