राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा, जापान तक पीएम मोदी नोटबंदी पर बोल आए हैं लेकिन संसद के अंदर वह नोटबंदी पर बहस करने में डर रहे हैं। उन्हें कुछ तो घबराहट है। हमारी सबसे पहली मांग यही है कि पीएम मोदी नोटबंदी पर संसद के भीतर आकर बोलें। पीएम मोदी ने सबसे बड़ा आर्थिक प्रयोग कर डाला लेकिन पीएम ने इसके बारे में किसी से पूछा नहीं, यहां तक कि वित्त मंत्री से भी नहीं पूछा गया। आपको बता दे, यह कोई पहली दफा नहीं जब राहुल ने नोटबंदी को लेकर पीएम को घेरा। इस से पहले भी राहुल ने मांग की है कि पीएम मोदी नोटबंदी पर संसद के भीतर आकर बोलें।
वहीं राहुल ने यह भी कहा कि नोटबंदी के मामले में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है, इस घोटाले की जेपीसी जांच होनी चाहिए।
वहीं सीपीआइ नेता डी राजा ने भी नोटबंदी पर पीएम मोदी के संसद के भीतर आकर बोलने की मांग करते हुए कहा, हमारी मांग यह है कि पीएम मोदी संसद में आएं और नोटबंदी के मुद्दे पर संबोधित करें। पीएम मोदी ने ही नोटबंदी के फैसले का ऐलान किया था।