अमेठी में 150 महिलाओं ने रोका राहुल गांधी का काफिला, रखी यह मांग

0
अमेठी
फोटो-ANI

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कारवें को उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में शुक्रवार (2 अगस्त) को आगंनबाड़ी की कुछ महिलाओं ने रोक लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, आंगनबाड़ी में काम करने वाली तकरीबन 150 महिलाएं अपने वेतन को बढ़ाने के लिए प्रदर्शन कर रही थीं। उन्होंने काफिले को रोकने के साथ-साथ नारेबाजी भी की थी। सभी महिलाएं चिल्ला-चिल्लाकर कह रही थीं कि वे राहुल गांधी से मिलना चाहती हैं और उन्हें अपनी परेशानी के बारे में बताना चाहती हैं। इसके बाद राहुल के साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह उन महिलाओं को शांत किया और रास्ते से हटाया। हालांकि, बाद में राहुल गांधी से सभी महिलाओं से मुलाकात की। एनडीटीवी के मुताबिक, महिलओं ने राहुल गांधी को अपनी मांगों के बारे में लिखकर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  आज से 25 दिन की यूपी यात्रा पर राहुल गांधी, किसानों के साथ करेंगे 'खाट पंचायत'

राहुल गांधी फिलहाल तीन दिन के दौरे के लिए अमेठी यानी अपने संसदीय क्षेत्र गए हुए हैं। रास्ते में राहुल गांधी को लोगों के एक और समूह ने रोक लिया था। वे लोग गांव के ही थे। वे VIP विधायक को अपनी समस्याएं बताना चाहते थे। इससे पहले विपक्षी पार्टियां राहुल पर यह कहकर निशाना साधती रही हैं कि राहुल अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जाते। इस वजह से इस साल राहुल लगातार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जा रहे हैं। वहीं राहुल के सामने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की टिकट पर चुनाव लड़ीं स्मृति ईरानी भले ही चुनाव हार गई हों, लेकिन फिर भी खबरें आती रहती हैं कि वह लगातार अमेठी जाकर लोगों से मिलती हैं।

इसे भी पढ़िए :  ढींगरा कमिशन ने माना वाड्रा ने अवैध तरीके से 50.50 करोड़ रुपये कमाए, प्रियंका ने ऐसे किया बचाव