कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज बुधवार को किसानों से मुलाकात करने के लिये मिर्जापुर पहुंचें। मिर्जापुर में अपनी सभा का दूसरा चरण में किसानो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये किसानों की लड़ाई है। कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई तो 10 दिन में कर्जा माफ होगा। इस दौरान राहुल ने समाजवादी पार्टी में चल रहे अंदरूनी झगड़े को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा, ‘सपा की साइकिल तो पहले ही पंक्चर हो चुकी थी। कल अखिलेश यादव ने साइकिल का एक पहिया निकाल कर भी फेंक दिया। मिर्जापुर में राहुल गांधी एक रोड शो भी करेंगे।’