यूपी के सीएम अखिलेश यादव और शिवपाल यादव का आपसी विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। सीएम अखिलेश यादव द्वारा अहम मंत्रालय लिए जाने के बाद मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह) की ओर से जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाएंगे। मंत्री पद से इस्तीफा देने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि नेताजी से बात करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे। नेताजी जो फैसला लेंगे स्वीकार होगा।
पद छिनने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विभाग देना या लेना सीएम का अधिकार होता है। इस पर मुलायम सिंह यादव से बात करेंगे। उन्होंने बताया कि आज सुबह नेताजी से बात हुई थी लेकिन मिलकर बात करेंगे। 2017 में होने वाला विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा इस पर शिवपाल सिंह यादव ने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता नेताजी और समाजवादी पार्टी के साथ है।